नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका इस UPSC ki sabse badi post कौन सी है लेख में हम लोग देश से कठिन परीक्षा ” UPSC ” के द्वारा कराई जाने वाली सबसे कठिन परीक्षा ” CSE ” यानी CIVIL SERVICES EXAMINATION के बारे में चर्चा करेंगे तथा जानकारी प्राप्त करेंगे कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसकी तैयारी में लोगों की उम्र बीत जाती है बहुत कठिन परिश्रम करने के बाद विद्यार्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं।
” UPSC ” का पूरा नाम है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) UPSC द्वारा बहुत सारी परीक्षाएं आयोजित की जाती है. जैसे कि NDA ( NATIONAL DEFENCE ACADMEY ), ESE ( ENGINEERING SERVICES EXAMINATION ). उन्हीं में से एक है सिविल सर्विस परीक्षा. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करके अभ्यार्थी भारत सरकार के अंदर प्रथम श्रेणी के अफसर बनते हैं।
- IAS ( INDIAN ADMINISTRATION SERVICES )
- IPS ( INDIAN POLICE SERVICES )
- IFS ( INDIAN FOREIGN SERVICES )
- IRS ( INDIAN REVENUE SERVICES ) and
- IFS ( INDIAN FOREST SERVICES )
यह सभी सर्विस भारत सरकार के प्रथम श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कार्यालय अथवा रैंक है. इन सब ऑफिसर को GADGETED OFFICER कहां जाता है. आइए अब इन सभी सर्विसेज के बारे में थोड़ा विस्तार पूर्वक जानते हैं।
UPSC की सबसे बड़ी POST | UPSC ki sabse badi post
- IAS का पूरा नाम है – ” INDIAN ADMINISTRATION SERVICES. ”
इसे हम लोग आम भाषा में कलेक्टर या ‘ DM ‘ अर्थात ( DISTRICT MAGISTRATE ) भी कहते हैं . एक पूरे जिले का कार्यभार देखता है , चाहे वह किसी भी प्रकार का कार्य हो जैसे कि , जिले की कानून व्यवस्था , जिले की अनुशासन , जिले की आय , सभी कामों की जिम्मेदारी कलेक्टर के कंधों पर होती है।
अतः कलेक्टर को जिले का नंबर वन अधिकारी कहां जाता है. IAS को जिले का मालिक भी कहा जाता है. क्योंकि यह एक श्रेणी का अफसर है तो इसे भारत सरकार की सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है, जैसे कि आवास , गाड़ी , सुरक्षा जवान , नौकर चाकर , स्वास्थ्य सुविधाएं , पूरे भारत में कहीं भी आने-जाने की सुविधाएं इत्यादि दी जाती है।
प्रथम श्रेणी के ऑफिसर होने के कारण इसकी मासिक वेतन भी काफी अच्छी होती है. इसमें चयनित किए गए ऑफिसर की ट्रेनिंग हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों मैं घिरी हुई मसूरी के LBSNAA ( LAL BHADUR SHASTRI NATIONAL ACADMEY OF ADMINISTRATION ) मैं दी जाती है।
UPSC की सबसे बड़ी दूसरी POST
- IPS का पूरा नाम है – “INDIAN POLICE SERVICES.”
इस रैंक के अभ्यर्थी को जिले के कानून स्थान में विशेष तथा प्रथम स्थान भी जाती है . इसे हम लोग आम भाषा में ‘ SP ‘ भी कहते हैं . इसका मतलब है SUPRITENDENT OF POLICE . जिले के सभी पुलिस अफसरों का यह मालिक होता है . इसकी ट्रेनिंग भारत की Hi – tech city हैदराबाद में दी जाती है एवं ट्रेनिंग सेंटर का नाम है – SVPNPA अर्थात SARDAR VALLABHBHAI PATEL NATIONAL POLICE ACADMEY . क्योंकि यह भी एक प्रथम श्रेणी का ऑफिसर है तो इसे वह सारी सुविधाएं दी जाती है जो कि एक कलेक्टर को दी जाती है।
UPSC का सबसे बड़ी तीसरा POST
- IFS का पूरा नाम है – ” INDIAN FOREIGN SERVICES. ”
इस सर्विस में अफसर को देश विदेश के मामलों को संभालना पड़ता है . इन्हें राजदूत भी कहा जाता है क्योंकि यह किसी दूसरे देश में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं . इन्हें भी शुरुआती ट्रेनिंग आईएएस की ट्रेनिंग स्थल पर ही दी जाती है फिर सुषमा स्वराज ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में इनका स्थानांतरण किया जाता है।
हालांकि इनमें से सभी लोग विदेश नहीं जाते हैं कुछ लोग भारत में ही विदेश मंत्रालय के अंतर्गत में काम करते हैं . तथा जिनके पास थोड़ा सा अनुभव हो जाता है तब इन्हें विदेश भेज दिया जाता है . आपको अगर विदेश जाना है तो इसमें भाषा आपको आनी चाहिए . यस आई पी एस की तरह इनको भी सारी सुविधाएं दी जाती है।
UPSC का सबसे बड़ी चौथी POST
- इसका पूरा नाम है – ” INDIAN FOREST SERVICES. “
इस सर्विस में वन विभाग का काम दिया जाता है. अर्थात चुने गए अभियान के कानून व्यवस्था की देखभाल करनी होती है तथा वन को संरक्षण करने की जिम्मेदारी दी जाती है . इनकी ट्रेनिंग ” DEHRADUN FOREST ACADMEY ” मैं दी जाती है . इन्हें भी सारी सुविधाएं दी जाती है।
अब तक हमने विशेष के अंतर्गत आने वाले चार प्रमुख विभागों के बारे में देखा , तथा हमने यह भी देखा कि किस क्या काम होता है कैसी सुविधाएं दी जाती है तथा इनकी ट्रेनिंग कैसी होती है और कहां होती है।
हालांकि इन सभी में से IAS यानी DM के पास सबसे ज्यादा ताकत है क्योंकि मुख्य रूप से समाज के अंदर रहकर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को देखता है तथा उनका निवारण करता है . IAS या DM की लोकप्रियता भी अधिक होती है चारों की तुलना में।
आइए आप जानते हैं यूपीएससी परीक्षा की कुछ महत्वपूर्ण बातें –
- प्रथम है कि विद्यार्थी भारत के नागरिक हो अथवा भारत की नागरिकता होनी चाहिए .
- विद्यार्थी 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास हुए हो .
- विद्यार्थी स्नातक की परीक्षा पूर्ण रूप से पास किए हुए हो.
- बशर्ते विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र से स्नातक की डिग्री लिए हुए हो
UPSC [ CIVIL SERVICES ] की तैयारी कैसे करें
UPSC सिविल सर्विस एक कठिन परीक्षा है. इस परीक्षा के तीन चरण है अर्थात यह परीक्षा कुल 3 चरणों में कराया जाता है. तीनों चरण कुछ इस प्रकार है :
- Prelims,
- Mains, and
- Interview
यह परीक्षा पूरे 1750 अंक के होते हैं . जिसमें से की मेंस एवं इंटरव्यू के अंक जोड़े जाते हैं . इंटरव्यू के 275 अंक अधिकतम होते हैं . बाकी बचे हुए अंक मेंस के होते हैं . हालांकि इसमें प्रीलिम्स के अंक नहीं जोड़े जाते हैं . फिल्म केवल एक विद्यार्थियों को कम करने करने का काम करता है।
पूर्ण रूप से एक उत्तर वाले प्रश्न होते हैं , जिसे हम लोग MCQ भी कहते हैं यानी चार उत्तर में से एक उत्तर सही होंगे मेंस में पूर्णता लघु तथा अति लघु प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस परीक्षा में पूरे भारत के बारे में पूछा जाता है चाहे वह इतिहास हो, भूगोल हो, अर्थव्यवस्था हो, राजनीति हो, विज्ञान हो, सामाजिक समस्या हो इत्यादि अर्थात जो भी चीजें भारत से जुड़ी हुई हो उसके बारे में विद्यार्थी को संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
साथ ही साथ आप जिस क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, चाहे वह मेडिकल हो, इंजीनियरिंग हो, तकनीक से संबंधित हो, भाषा से संबंधित हो, सामाजिक से संबंधित हो तथा और भी किसी प्रकार के विशेष क्षेत्र में अभी आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको उस क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए. करंट अफेयर्स का भी काफी अहम किरदार होता है. तो हमने यह देखा कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में एवं किस तरह के क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले अपना आधार मजबूत करना चाहिए जिससे कि विद्यार्थी शुरू से ही इसे मजबूत करने में अपना समय लगाएं. हमें यह परीक्षा की तैयारी इसलिए करनी चाहिए क्योंकि सबसे पहले तो यह एक कठिन परीक्षा है अगर हम इसकी तैयारी करते हैं तो इससे हमारे दिमाग का विकास होगा तथा इस परीक्षा की तैयारी करने के माध्यम से हम अपने भारत के बारे में अच्छी तरह से जान पाएंगे।
निष्कर्ष: यूपीएससी से संबंधित
तो हमने देखा कि यूपीएससी की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है (UPSC ki sabse badi post kaun si hai), यूपीएससी क्या होती है , इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें , क्यों करें , यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने के बाद हमें किस तरह के काम करने होंगे . हमने यह भी देखा कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा अधिकतम कितने अंक के पूछे जाते हैं एवं किस क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- कैरियर से और भी जुड़ी जानकारी के लिए: यहां क्लिक करें
उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट में दिए गए सारी जानकारी पसंद आए हो तथा आपको इससे कुछ न कुछ फायदा जरूर हुआ होगा तो इसे अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और उनकी मदद करें।