NIT Kya hai [ एनआईटी क्या है ] एडमिशन कैसे मिलता है?

Share it now:

हेलो! हमारे प्यारे दोस्तों क्या आपको एनआईटी (NIT) के बारे में पता है? आखिर एनआईटी क्या होता है (NIT Kya hota hai) शायद मैं ऐसा सोचता हूं कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें बहुत ही जिज्ञासा है इस बात को लेकर।

चलिए कोई बात नहीं आज मैं आपको बताऊंगा कि एनआईटी क्या होता है (NIT kya hota hai) एनआईटी क्या है (NIT kya hai) सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में अच्छे से मिलेगी।

अगर आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं, ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको यह तो बिल्कुल आप पक्का कर लीजिए कि इसके बाद आपको कहीं भी किसी जगह जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एनआईटी क्या है? (NIT Kya hai) 

NIT kya hai

दोस्तों  एनआईटी का मतलब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी (National Institute Of Technology) है। अगर आपसे कोई एनआईटी का फुल फॉर्म पूछें (Full form of NIT) तो घबराइए गा नहीं इसका सीधा जवाब है नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute Of Technology). 

लेकिन अगर मैं इसे सीधे शब्दों में स्पष्ट करूं कि एनआईटी क्या है तो एक सीधी सी बात मैं आपको बताना चाहूंगा की यह एक संस्था या यूं कह लीजिए कॉलेज है जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है।

तो अब सवाल यह है कि एनआईटी के कॉलेज में प्रवेश कैसे मिल सकता है ? नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग करने का क्या क्या फायदा हो सकता है? मैं यहां आपको हर तरह की तमाम जानकारियां दूंगा।

एनआईटी के कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है? (NIT College mein Admission kaise milta hai) 


अगर आप एक छात्र हैं तो आपको यह भली-भांति पता होगा अगर नहीं भी पता है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि एनआईटी कॉलेज में प्रवेश यानी एडमिशन लेने के लिए क्या क्या शर्तें लागू है।

  • सबसे पहले तो आप 12वीं विज्ञान विषय से पास होना चाहिए।
  • कक्षा 12वीं में मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री का होना अनिवार्य है।
  • अगर आपने 12वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से दी है तो उसमें न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए।
  • अगर आपने 12वीं की परीक्षा स्टेट बोर्ड से पास की है तो आप टॉप 20% में शामिल हो।

अब इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आपके कक्षा 12वीं में अच्छे अंक आए हैं तो एनआईटी में आपको एडमिशन मिल जाएगा । तो अब क्या करना पड़ेगा?

इसमें एडमिशन लेने के लिए अब आपको एक कंपीटेटिव एग्जामिनेशन की तैयारी करनी पड़ेगी जिसका नाम है जेईई मेंस । शायद आपने सुना होगा अगर नहीं भी पता है कि जेई मेंस क्या होता है तो कोई बात नहीं।

भारत के किसी भी एनआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको जेईई मेंस का फॉर्म भरना पड़ेगा । जेईई मेंस की परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार कराया जाता है इस फॉर्म को भरने के बाद आपको जेईई मेन के एग्जाम में बैठना होगा यह एक्जाम ऑनलाइन करवाया जाता है। अगर आप जेईई मेंस की सारी जानकारियां चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

बस अभी आप इतना समझ लीजिए कि जेईई मेंस की जो परीक्षा होती है उसका रिजल्ट आने के बाद उसमें आपको कुछ रैंक प्राप्त होता है और उसी रैंक के आधार पर आपका एनआईटी कॉलेज में एडमिशन होता है।

भारत में एनआईटी कॉलेज की संख्या (List of NIT Colleges in India) 

List of NIT Colleges in India

भारत के हर एक राज्य में आपको एक एनआईटी कॉलेज देखने को जरूर मिल जाएगा यहां मैं आपको सारी एनआईटी कॉलेज का लिस्ट दे रहा हूं।

S.NO.NIT COLLEGES
1NIT Tiruchirapalli (NIT Trichy)
2NIT Warangal
3NIT Surathkal
4NIT Rourkela
5NIT Calicut
6Motil Lal Nehru National Institute of Technology (MNNIT)
7NIT Silchar
8NIT Durgapur
9NIT Kurukshetra
10NIT Goa
11NIT Jamshedpur
12NIT Patna
13NIT Delhi
14NIT Raipur
15NIT Manipur
16NIT Agartala
17Dr. B.R. Ambedkar NIT Jalandhar
18NIT Tadepalligudem
19Maulana Azad NIT (MANIT) Bhopal
20Malaviya National Institute of Technology (MNIT)
21Sardar Vallabhai National Institute of Technology (SVNIT)
22NIT Hamirpur
23Visvesvaraya NIT
24NIT Meghalaya
25NIT Yupia
26NIT Dimapur
27NIT Puducherry
28NIT Srinagar
29NIT Sikkim
30NIT Mizoram
31NIT Uttarakhand
NIT College List

एनआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद नौकरी कैसे मिलती है


अब यह आप जानना जरूर चाहेंगे कि एनआईटी कॉलेज में आखिरकार एडमिशन लेने के बाद नौकरी कैसे मिलती है। इसको समझना बहुत ही जरूरी है और आप इसे बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं जैसे ही आप 12वीं के बाद जेईई मेंस परीक्षा को पास कर लेते हैं और उसके आधार पर आपका एडमिशन एनआईटी कॉलेज में बी.टेक डिग्री के लिए होती है। यस बी टेक डिग्री का कोर्स 4 वर्ष का होता है इसे कंप्लीट करने के बाद आपको इंजीनियरिंग की डिग्री मिलती है।

एनआईटी कॉलेज के फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे होते हैं तो आपको सीनियर्स पूरी तरह से गाइड करते हैं कि आपको आगे 4 साल के दरमियान में क्या करना है और इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट करते ही आपको कैसे कंपनी में नौकरी लगेगी? एनआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के 4 साल के बाद जैसे ही आप डिग्री कंप्लीट करते हैं तो आपके कॉलेज में बहुत सारी कंपनियां आती है।

इनमें कुछ कंपनियां छोटी होती है तो कुछ बहुत बड़ी – बड़ी कंपनियां भी आती है जो आपको प्लेसमेंट के समय बहुत बड़ा पैकेज देती है। एनआईटी कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद इसकी पूरी 95% संभावना है कि आपकी किसी ना किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी लग जाएगी।

लेकिन आपको बड़ा पैकेज मिलेगा या छोटा पैकेट यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपने 4 साल के दरमियान पढ़ाई कैसे की अगर आपने बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाई की होगी तो आपको बड़े-बड़े कंपनियों में बड़ा-बड़ा प्लेसमेंट मिलेगा।

कोई भी मल्टीनेशनल कंपनी आपको कितना पैकेज ऑफर करेगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी ब्रांच कौन सी है अगर आपकी ब्रांच कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग है तो यह देखा गया है कि ज्यादातर भारत में टेक कंपनियां कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों को बहुत ही ज्यादा पैकेज देती है।

FAQs : एनआईटी कॉलेज से संबंधित प्रश्न


  1. NIT में कितनी सीटें होती हैं?

    एनआईटी में कुल सीटों की संख्या  23,997 है।

  2. एनआईटी कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?

    एनआईटी कॉलेज में जेईई मेंस परीक्षा के आधार पर एडमिशन मिलता है।

  3. भारत का सबसे अच्छा एनआईटी कॉलेज कौन है?

    भारत का सबसे अच्छा NIT कॉलेज एनआईटी तिरुचिरापल्ली (NIT Trichy)

  4. एन आई टी का फुल फॉर्म क्या है (NIT kya hai)

    एनआईटी का फुल फॉर्म नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है।

निष्कर्ष: NIT क्या है और एडमिशन से संबंधित सुझाव


अतः अंत में मैं तो यही कहूंगा की एनआईटी क्या है (NIT kya hai) संबंधित सारी जानकारियां दे दी । कहने सुनने को तो बहुत कुछ है लेकिन इस आर्टिकल का सिर्फ इतना मकसद था कि आपको मैं बता सकूं एनआईटी क्या है और एनआईटी क्या होता है?

एनआईटी कॉलेज में एडमिशन कैसे ले (NIT college mei admission kaise le) और एनआईटी कॉलेज में डिग्री कंप्लीट करने के बाद आपको नौकरी कैसे मिलती है यह सारी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी अच्छी तरह से बताया हमारी राय यही है कि अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो किसी प्राइवेट कॉलेज में ना जाकर आप ज्यादा से ज्यादा इस पर ध्यान दे की जेईई मेन परीक्षा को पास करें और किसी ना किसी एनआईटी कॉलेज में अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।

अगर आप अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं। हमारे प्यारे दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Share it now:

4 thoughts on “NIT Kya hai [ एनआईटी क्या है ] एडमिशन कैसे मिलता है?”

    • Agar kisi ka state board hai to usse top 20 percent yani ki 60 percentage se upr wale kr skte hai…or agar cbse board hai to 75 percent minimum chahiye kisi v nit me admission ke liye. OK

      Reply

Leave a Comment