नमस्कार दोस्तों बहुत दिनों से मेरे मन में यह सवाल बार-बार उत्पन्न हो रहा था कि NIMCET Exam kya hai इसकी तैयारी कैसे करे तो हमने जब इसके बारे में इंफॉर्मेशन कलेक्ट करना शुरू किया तो आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस प्रश्न का इंफॉर्मेशन गूगल में भी अच्छी तरह से उपलब्ध नहीं कराई गई है।
अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप इतना समझ लीजिए कि आप सही जगह पहुंच चुके हैं और आज आपके सवालों के जवाब NIMCET Exam क्या है (Nimcet exam kya hai) और NIMCET Exam की तैयारी कैसे करें? का रहस्य आपके सामने आने वाला है।
NIMCET परीक्षा से संबंधित आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग इससे संबंधित कुछ निम्नलिखित बातों को विशेष रूप से जानेंगे :
- NIMCET Exam क्या है?
- NIMCET Exam कौन दे सकता है?
- NIMCET Exam Pattern क्या है?
- NIMCET Exam Syllabus क्या है?
- NIMCET Exam पास करने पर क्या होता है?
- NIMCET Exam की तैयारी कैसे करें?
अब अगर आप अपना थोड़ा सा समय इस इंफॉर्मेशन को प्राप्त करने में लगाते है तो मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि आप अपने लाइफ में बहुत कुछ हासिल कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं नीम सेट एग्जाम क्या है और इसकी तैयारी कैसे की जाए।
NIMCET परीक्षा क्या है | NIMCET Exam kya hai
NIMCET एकमात्र ऐसी परीक्षा है जिसके द्वारा आप भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज में एडमिशन ले कर वहां से एमसीए की पढ़ाई करके भारत के टॉप कंपनीज में अपना प्लेसमेंट ले सकते हैं।
- इसे भी पढ़े : NIT क्या है ?
जी बिल्कुल आपने सही पढ़ा लेकिन NIMCET Exam के जरिए भारत के एनआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने तक की प्रक्रिया क्या है इन सभी विषयों पर आज पूरे विशेष रूप में चर्चा करने वाले हैं तो आप लोग आगे बढ़ते रहिए।
Nimcet exam kya hai, आगे बढ़ने से पहले हम लोग यह जान लेते हैं की NIMCET परीक्षा देने के कौन-कौन हकदार है और इस परीक्षा में किसे शामिल होना चाहिए।
NIMCET Exam कौन दे सकता है?
क्या आपको पता है NIMCET परीक्षा कौन दे सकता है और इस परीक्षा में आपको क्यों शामिल होना चाहिए।
NIMCET Exam में वैसे छात्र शामिल हो सकते हैं या आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन की डिग्री :
- BCA + 1 वर्ष मैथमेटिक्स विषय के साथ प्राप्त किया हो।
- B.Sc + 1 वर्ष मैथमेटिक्स विषय के साथ प्राप्त किया हो।
- ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 6 – 6.5 CGPA यानी कि 60 से 65 प्रतिशत अंक अवश्य प्राप्त किए हो।
अगर आपने किसी भी विषय से अपना बैचलर डिग्री कंप्लीट किया हो और साथ में 1 वर्ष मैथमेटिक्स का विषय आपके ग्रेजुएशन डिग्री में रहा हो तो आप NIMCET परीक्षा देने एवं इसके आवेदन करने के लिए पूरी तरह से योग्य है।
NIMCET Exam का Pattern और Syllabus क्या है
NIMCET Exam का परीक्षा पैटर्न और इसके सिलेबस को समझना अति आवश्यक है क्योंकि इसी प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर आपका NIT कॉलेज में एडमिशन होने वाला है।
इसके परीक्षा पैटर्न की बात की जाए तो इसमें 4 सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं:
- Mathematics
- Arithmetic and Logical Reasoning
- Basic English
- Basic Computer
क्या आप जानते हैं NIMCET Exam का Syllabus क्या है? एक बात आप जान लो कि NIMCET परीक्षा में ज्यादातर क्वेश्चन आपके मैथमेटिक्स Section से पूछे जाते हैं और मैथमेटिक्स का ही ज्यादा वेटेज भी होता है।
NIMCET Exam के Syllabus को डिटेल में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर आप जरूर देखें: NIMCET Exam Syllabus
Mathematics सेक्शन में आपसे 50 Questions पूछे जाते हैं जो कि आपके 11वीं और 12वीं मैथमेटिक्स पर आधारित है।
Arithmetic and Logical Reasoning से 40 Questions पूछे जाते हैं जिसमें अर्थमैटिक टॉपिक्स जैसे: Time and Work, Average, Statics, Simplification इत्यादि एवं लॉजिकल रीजनिंग से सवाल पूछे जाते हैं।
Basic English से 20 Questions पूछे जाते हैं जिसमें Synonyms, Antononyms and Grammar से सवाल पूछे जाते हैं।
Computer से total 10 Questions पूछे जाते हैं जो कि काफी बेसिक होते हैं।
NIMCET Exam पास करने के बाद क्या होता है
एक बार NIMCET परीक्षा जैसे ही आप Pass कर लेते हैं उसके बाद आपके Rank के आधार पर अलग-अलग एनआईटी कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
NIT College में आपको 3 वर्ष का MCA (एम सी ए ) कोर्स कराया जाता है जिसमें आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखते हैं। NIT से MCA Course कंप्लीट करने के बाद आपका प्लेसमेंट या यूं कहें जॉब भी वही कॉलेज से मिल जाता है।
यह सारी बातें हो गई की NIMCET Exam क्या है? लेकिन अब सवाल है इसके लिए तैयारी कैसे करें?
NIMCET Exam की तैयारी कैसे करें
अगर आपने अभी ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया है या ग्रेजुएशन के 1st, 2nd या लास्ट ईयर में पढ़ रहे हैं तो आप Nimcet exam लिए बिल्कुल आराम से तैयारी कर सकते हैं लेकिन कैसे?
1st or 2nd Year वाले तैयारी कैसे करें
अगर आप 1st or 2nd Year में है तो आप लोग के पास NIMCET की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है और आपको अभी से थोड़ा-थोड़ा क्लास 11th और 12th के मैथमेटिक्स चैप्टर को प्रैक्टिस करते रहना चाहिए।
Last Year वाले तैयारी कैसे करें
अगर आप अपने बैचलर्स डिग्री के लास्ट ईयर में पढ़ रहे है तो आपको तैयारी के लिए एक नियमित समय बनाना पड़ेगा क्योंकि NIMCET Exam की तैयारी में आपको कम से कम 6 महीने जरूर लगेंगे अगर आप इस परीक्षा में एक अच्छा स्कोर हासिल करना चाहते हैं।
NIMCET Exam की तैयारी के लिए कौन से Books ले
अगर आप एनआईटी कॉलेज से MCA करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक है तो आपका सिर्फ और सिर्फ Nimcet परीक्षा पर पूरा फोकस होना चाहिए तो इसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी अच्छी Books जिसके क्वेश्चन को देखकर आप खुद यह एनालिसिस कर पाए कि इसमें किस टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
FAQs: लोग अक्सर ये सवाल पूछते हैं
Nimcet में कुल कितने सीटें हैं?
Nimcet परीक्षा के आधार पर एनआईटी कॉलेज में MCA की कुल 800 सीटें हैं।
क्या Last year B.Sc में पढ़ रहे स्टूडेंट Nimcet की परीक्षा दे सकते हैं?
हां, Last year B.Sc में पढ़ रहे स्टूडेंट Nimcet की परीक्षा दे सकते हैं।
Nimcet के लिए आवेदन फीस क्या है?
Nimcet परीक्षा के लिए आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिए केवल ₹2500/- है।
Nimcet Exam कितने Marks का होता है?
Nimcet Exam 1000 Marks के होते हैं।
कितने मार्क्स लाने से मेरा Nimcet द्वारा एनआईटी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा?
अगर आपके 600+ Marks बन रहे हैं तो आपको आराम से NIT कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा
निष्कर्ष: NIMCET Exam kya hai + taiyari kaise kare + Exam pattern & Syllabus
दोस्तों एक बात हम आपको बता दे कि इस परीक्षा के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है और इसमें ज्यादातर बीसीए करने वाले लोग Nimce के लिए आवेदन करते हैं क्योंकि B.Sc करने वाले लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए आप इस मौके को ना गवाएं अगर आपको भी एनआईटी कॉलेज में एडमिशन ले कर वहां से पढ़ाई करने की इच्छा है तो इस कोर्स के लिए अप्लाई जरूर करें।
- इसे भी पढ़े: 12वीं के बाद Doctor Kaise Bane
NIMCET Exam क्या है | NIMCET Exam kya hai इसकी तैयारी कैसे करें से संबंधित हमने आपको ढेरों सारी अच्छी जानकारी दी और हमें उम्मीद है कि आपको यह सारी बातें समझ में आई होगी। अगर आपको यह सारी जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर करें।
Nimcet अगर crack नहीं हो पाया तो क्या फिर से nimcet की तैयारी करेंगे या किसी छोटे कॉलेज में admission lena pdega
Waise to NIMCET crack krne mei jada dhyan de..aap dusra attempt bhi le skte hai lekin agar aapko sirf MCA ki degree complete krni hai tb aap kahi bhi admission le skte hai. Thank You
NIMCET में अगर सीट न मिले रैंक काम होने के कारण तो क्या किसी और कॉलेज में काउस्लिंग से एडमिशन मिल सकता है
Han kuchh private colleges hai waha aap admission le skte hai.