दसवीं और 12वीं के बाद NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करें (NDA pariksha ki taiyari kaise karen) भारत में आज भी बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना होता है कि वे एनडीए की तैयारी करें और भारत के डिफेंस सेक्टर में ज्वाइन करके भारत की रक्षा और सेवा करें। हमें आज भी उन लोगों पर गर्व होता है जो अपनी जिंदगी भारत मां की रक्षा और सेवा करने में बिताना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे कि एनडीए की तैयारी कैसे करें (NDA pariksha ki taiyari kaise karen) जिससे कि आपका सिलेक्शन भारत के थल सेना वायु सेना या नेवी किसी एक डिफेंस सेक्टर में हो पाए।
भारत के डिफेंस सेक्टर में जाने की बहुत सारे विद्यार्थियों का अपना सपना होता है लेकिन यह बात तय है कि आप सभी एनडीए जॉइन तो करना चाहते हैं लेकिन क्या आप उस तरह से मेहनत कर रहे हैं जिससे कि आपका एनडीए की तैयारी बहुत ही अच्छी तरह से हो पाए। खैर बहुत लोग इसकी तैयारी तो करते हैं लेकिन सही सलाह और बिना गाइड लिए इसकी तैयारी अधूरी रह जाती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एनडीए की तैयारी कैसे करें? चाहे आप 10th के बाद या 12th के बाद एनडीए में प्रवेश करना चाहते हैं तो आप की तैयारी करने की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए?
एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें | NDA pariksha ki taiyari kaise karen
NDA परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले अपने मन में यह जिद्द बना ले कि आपको भारत के डिफेंस सेक्टर में जाकर भारत मां की सेवा करनी है इससे आपके दिमाग पर एक गहरा असर पड़ेगा और आप इसकी तैयारी करने में पूरी तरह से मगन हो जाएंगे। अब एनडीए की तैयारी करने के लिए आपको एनडीए से संबंधित सारी बातें जरूर पता होनी चाहिए तभी आप एनडीए की तैयारी अच्छी तरह से कर पाएंगे। एनडीए से संबंधित कुछ जरूरी बातें जो आप को ध्यान में हर वक्त रखनी है कुछ इस प्रकार है:
- एनडीए की तैयारी क्यों करनी है?
- एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं?
- एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता क्या है?
- एनडीए ज्वाइन करने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
- एनडीए परीक्षा का सिलेबस क्या है?
- एनडीए परीक्षा की तैयारी में कितना समय लगता है?
- एनडीए की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबे कौन है?
- एनडीए के लिए एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?
अगर ऊपर दिए गए इन सारी बातों को अच्छे से समझ लेते हैं तो आपका एनडीए में सिलेक्शन होना तय है क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी यह सोचते हैं कि हमें यह सारी बातें तो पता ही है और जैसे ही 12वीं में पहुंचते हैं तो उन्हें लगता है कि हमारा एनडीए में तो सिलेक्शन हो ही जाएगा।
NDA परीक्षा की तैयारी क्यों करनी है
इस क्यों प्रश्न का उत्तर आपके पास अवश्य होना चाहिए क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी ऐसे सोचते हैं कि हमें तो बस एक कोई सरकारी नौकरी चाहिए तो एनडीए के जरिए हम बड़े आसानी से 12वीं के बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या आप सिर्फ एनडीए को एक सरकारी नौकरी के तौर पर देखते हैं? अगर ऐसा है तो आप की तैयारी में कमी आ सकती है इसलिए बेवजह यह सारी फालतू की बातें छोड़कर आप यह जाने कि एनडीए की तैयारी आपको इसलिए करनी है ताकि आपको 12वीं के बाद जो इसमें प्रवेश करने का मौका मिला है उसे उसे हाथ से ना जाने दे और इसके लिए एक कड़ी मेहनत करें ताकि आप भारत की रक्षा और सेवा कर सके।
NDA परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता क्या है
भारतीय सेना के लिए योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं का पास होना अनिवार्य है।
वायु और नौसेना के लिए योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से पास होना अनिवार्य है।
भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट के लिए योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
- विद्यार्थीगन की आयु 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
NDA परीक्षा की तैयारी दसवीं के बाद कैसे करें
बहुत सारे लोगों के घरों और उनके परिवारों में दादा जी, पिताजी या उनके रिश्तेदार पहले से ही डिफेंस सेक्टर में नौकरी कर रहे होते हैं तो ऐसे घरों में डिफेंस सेक्टर में नौकरी करने की एक पहल और एनवायरमेंट बन जाता है। तो ऐसे में कुछ विद्यार्थी होते हैं जो पहले से ही यह मन बना लेते हैं कि उन्हें दसवीं के बाद एनडीए या किसी डिफेंस सेक्टर में जाना है तो उसकी तैयारी वह पहले से ही करने लगते हैं।
यह बिल्कुल सही है कि आप एनडीए परीक्षा की तैयारी दसवीं के बाद कर सकते हैं इससे आपके सिलेक्शन होने का चांसेस भी ज्यादा होता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस थोड़ा थोड़ा इसके लिए GK/GS का सिलेबस पढ़ते रहना है और इसके साथ-साथ अपने मैथ और इंग्लिश विषय पर पकड़ बनाए रखें।
लेकिन अब आपको यह भी ध्यान रखना है कि डिफेंस सेक्टर में जाने के लिए आपको परीक्षा पास करने के साथ-साथ आपकी शारीरिक योग्यता भी होनी चाहिए। तो इसके लिए आप अगर दसवीं के बाद से ही तैयारी करना शुरू कर दे तो आपका सिलेक्शन एनडीए के परीक्षाओं में तय है।
NDA परीक्षा की तैयारी 12वीं के बाद कैसे करें
ज्यादातर अभ्यर्थी एनडीए की तैयारी 12वीं के साथ साथ या फिर 12वीं के बाद करते हैं। अगर आप 12वीं के बाद एनडीए की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसकी तैयारी है मात्र 3 महीने लगने वाले हैं इस 3 महीने के दरमियान सिर्फ आप अपना मैथ और इंग्लिश साथ-साथ में जीके का रिवीजन करते रहे। लेकिन अगर आपने 11वीं और 12वीं मैथ विषय की अच्छे से पढ़ाई नहीं की है तो आपको मैथ में ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि एनडीए की परीक्षा में मैथ का एक अलग ही सेक्शन रहता है जिसमें आपको 120 प्रश्न सिर्फ मैथमेटिक्स से पूछे जाते हैं।
- इसे भी पढ़ें: SSC CGL की तैयारी कैसे करें
अगर आपने 12वीं साइंस विषय के साथ-साथ मैथमेटिक्स विषय रखा है तो आपके लिए एनडीए की तैयारी करना थोड़ा आसान हो जाता है। अब आप सीधे प्रीवियस ईयर्स के एनडीए वाले क्वेश्चन को सॉल्व कर तैयारी कर सकते हैं।
NDA परीक्षा का पैटर्न क्या है | NDA Exam Pattern
एनडीए परीक्षा का पैटर्न भारत के सभी परीक्षाओं से बिल्कुल अलग है और यह भारत के डिफेंस सेक्टर में सिलेक्शन पाने के लिए 12वीं के बाद सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। एनडीए की परीक्षा यूपीएससी बोर्ड द्वारा कराई जाती है।
विवरण | जानकारी |
---|---|
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन (पेन पेपर आधारित) अंग्रेजी और हिंदी में |
अनुभागों की संख्या | 2 |
प्रश्न पत्र प्रकार | एमसीक्यू (MCQ) |
प्रश्नों की कुल संख्या | 270 प्रश्न (Mathematics से 120 और General Ability Test से 150) |
प्रवेश परीक्षा के लिए कुल अंक | 900 अंक (Maths के लिए 300 अंक और General Ability Tes के लिए 600 अंक) |
परीक्षा की अवधि | 2.30 घंटे (प्रत्येक पारी के लिए) |
इस परीक्षा का पैटर्न दो भागों में बटा हुआ है जो कुछ इस प्रकार है:
- पहली पारी: Mathematics
- दूसरी पारी: English + General Ability
Shift-1 Mathematics
पहले शिफ्ट में मैथमेटिक्स विषय से पूरे 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक सही जवाब देने पर आपको 2.5 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इसमें आपको पूरे 120 प्रश्न को सॉल्व करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलता है।
Shift-2 English और General Ability
दूसरे शिफ्ट में English और General Ability विषय से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें आपको प्रत्येक सही जवाब देने पर 4 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिए जाते हैं। इस क्वेश्चन सेक्शन में आपको 50 प्रश्न English के मिलते हैं और General Ability से संबंधित 100 प्रश्न होते हैं और इसे सॉल्व करने के लिए आपको कुल 2.30 घंटे का समय ही मिलता है।
NDA परीक्षा का सिलेबस क्या है
एनडीए परीक्षा का सिलेबस Mathematics, English और GK विषय से संबंधित पूछे जाते हैं जिसमें मैथमेटिक्स विषय का सिलेबस आपकी 11वीं और 12वीं में जो भी मैथमेटिक्स से पढ़ाई की है वही सिलेबस रहता है।
इंग्लिश विषय का अगर सिलेबस जाने तो इससे संबंधित आपको कंप्रीहेंशन, बेसिक ग्रामर, सिनोनिम्स, एंटोनीम से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं। वही जीके के सिलेबस की बात करें तो यह चार भागों में बटा हुआ रहता है इसमें आपको History, Geography, Political science और Science प्रत्येक सेक्शन से 25 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
NDA परीक्षा के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है
एनडीए की तैयारी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है एनडीए परीक्षा के लिए सबसे अच्छी किताबों को पढ़ना क्योंकि ज्यादातर लोग को यह बात पता ही नहीं होती है कि हमें कौन से किताब से एनडीए की तैयारी करनी चाहिए? बाजार में आपको एनडीए के लिए ढेरों सारी किताबें उपलब्ध कराई जाती है लेकिन उनमें से जो सबसे अच्छी किताबें हैं वे कुछ इस प्रकार नीचे दिए गए हैं :
NDA परीक्षा के लिए Books के नाम | Publications |
---|---|
Pathfinder for NDA & NA National Entrance Examination | Arihant |
General Knowledge | Arihant |
Objective General English | S.P. Bakshi |
Mathematics for NDA/NA | RS Aggarwal |
NDA के लिए SSB इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें
अगर आप NDA के लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर आता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद सबसे ज्यादा अभ्यार्थी एनडीए के एसएसबी इंटरव्यू में ही छठते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिखित परीक्षा तो लोग इसकी तैयारी करके पास कर लेते हैं लेकिन एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी में लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते और जैसे ही परीक्षा को पास करते हैं उसके बाद इसकी तैयारी थोड़ी बहुत ही कर पाते हैं।
एनडीए का एसएसबी इंटरव्यू 5 दिनों का होता है जिसमें आपका 5 दिनों के अंदर प्रत्येक दिन अलग अलग तरह का टेस्ट लिया जाता है। एसएसबी इंटरव्यू को पास करने के लिए आप इसकी पूरी जानकारी यूट्यूब वीडियोस के द्वारा ले ले उसके बाद एक किताब एसएसबी इंटरव्यू की जरूर खरीद ले।
निष्कर्ष: NDA परीक्षा से संबंधित सुझाव
तो यार आई एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें (NDA pariksha ki taiyari kaise karen) से संबंधित पूरी जानकारी अगर आप इसकी तैयारी पूरी मेहनत और लगन के साथ करते हैं तो इसकी लिखित परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर जाएंगे। इसके बाद अगर आपने एक-दो सप्ताह अच्छे से एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी कर ले , पूरी जानकारी ले ले और समझ ले तो इसे भी आसानी से पास किया जा सकता है।
तो आप हमारी राय माने तो हमारा यह सुझाव रहेगा आप जिस भी कक्षा में पढ़ रहे हो इसकी तैयारी धीरे-धीरे स्टार्ट कर दे और अपने सिलेक्शन की ज्यादा चिंता ना करें क्योंकि ऐसे परीक्षा आप आपके जिंदगी में आते जाते रहेंगे बस आप को ध्यान रखना है कि आप जिस भी परीक्षा की तैयारी करें उसे पूरी मेहनत , लगन और परिश्रम के साथ करें।
अगर आपको यश इंफॉर्मेशन एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें (NDA pariksha ki taiyari kaise karen) से संबंधित अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।