JEE Main ki taiyari kaise kare: नमस्कार दोस्तों! आप सभी लोगों का एक नए विषय में आपका स्वागत करता हूं. आज का विषय है 11th और 12th के बाद जेईई मेंस की तैयारी क्यों एवं कैसे करें. चर्चा को आगे बढ़ाने से पहले हम यह जान लेते हैं की जेईई मेन एग्जाम क्या है. JEE का पूरा नाम JOINT ENTRANCE EXAMINATION है. यह एक COMPETITIVE परीक्षा है. यह एक इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश परीक्षा है।
इस परीक्षा के माध्यम से देश के सर्वश्रेष्ठ अभियांत्रिकी कॉलेज मैं नामांकन का अवसर मिलता है. देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज जैसे की IIT ( INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY ), NIT ( NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY ), IIIT ( INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION AND TECHNOLOGY) इत्यादि मैं पढ़ने का अवसर मिलता है. वर्तमान में पूरे देश भर में 23 IIT, 31 NIT है।
IIIT में कुछ सरकारी है तथा कुछ सरकारी एवं प्राइवेट मिश्रित है.अच्छे कॉलेजों की सूची में कुछ GFTIs ( GOVERNMENT FUNDED TECHNICAL INSTITUTEs ) भी है, जिसमें से कुछ केंद्र सरकार एवं कुछ राज्य सरकार के अधीन है. इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर रहता है. यह सभी कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है एवं सरकारी कॉलेज होने के कारण नामांकन के लिए कमरतोड़ मेहनत करनी होती है।
JEE परीक्षा दो चरण में संपन्न होती है:
- प्रथम चरण है JEE MAINS एवं
- दूसरा चरण है JEE ADVANCED
इस परीक्षा को अलग अलग संस्थान द्वारा कराए जाते हैं. जैसे की JEE MAINS NTA के द्वारा कराई जाती है एवं JEE ADVANCED आईआईटी के द्वारा कराई जाती है।
JEE MAINS में पूरे 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 सवाल बनाने होते हैं. यह परीक्षा 300 अंक का होता है. एनआईटी एवं आईआईआईटी में दाखिला के लिए JEE MAINS अच्छे अंक लाने होते हैं. जिससे कि एनआईटी एवं आईआईआईटी में इंजीनियरिंग की अच्छी क्षेत्र में सीट मिल सके।
JEE ADVANCED दो पाली मैं होती है.
- प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक होती है एवं
- दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक होती है.
इस परीक्षा मैं दोनों पाली के अंक जोड़ी जाति है. यह परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं मैं से एक है. इस परीक्षा मैं पूर्ण अंक प्रत्येक वर्ष एक नहीं होते हैं. इस परीक्षा से हमें आईआईटी मैं दाखिला मिलता है. प्रत्येक विद्यार्थी को जेईई मेंस के 3 प्रयास मिलते हैं एवं जेईई एडवांस के दो प्रयास मिलते हैं।
JEE Mains ki taiyari kyu kare | जेईई मेन की तैयारी क्यों करें
JEE की परीक्षा 12वीं कक्षा के अंतराल एवं उसके बाद मैं देने का प्रावधान है यह भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की शुरुआत है जहां कई सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते हैं।
आजकल विद्यार्थी इसकी तैयारी कक्षा 9वी से ही करने लगते हैं उस उम्र के विद्यार्थी जो JEE की तैयारी करते हैं वह अपने जीवन के लिए सजग रहते हैं. जेईई की तैयारी करने से हमारे दिमाग कि वृद्धि होती है एवं सोचने की क्षमता बढ़ती है।
विद्यार्थी कम उम्र में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करते है जिससे उनका दिमाग एकत्रित होने लगता है. इससे जीवन में अच्छा करने का मौका मिलता है और आपका मस्तिष्क हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के कगार में रहता है।
इस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को खुद में काबिले तारीफ मानी जाती है अगर आप इस परीक्षा में एक अच्छी रैंक हासिल करते हैं तो आपको जीवन में अच्छा करने के लिए अन्य लोगों की तुलना में अधिक मौके मिलते हैं।
JEE Main ki taiyari kaise kare | जेईई मेन की तैयारी कैसे करें
जैसा कि सभी लोग जानते हैं की जेईई की परीक्षा 12वी कक्षा के दौरान देने की अनुमति होती है. इस परीक्षा में बैठने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जैसे कि बारहवीं कक्षा के दौरान विद्यार्थी को तीन विषयों का अध्ययन करना जरूरी होता है और यह तीन विषय निम्नलिखित है:
- PHYSICS (भौतिकी विज्ञान)
- CHEMISTRY (रासायनिक विज्ञान)
- MATHEMATICS (गणित)
यह सभी विषय का अध्ययन करना जरूरी होता है. विद्यार्थी को 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा मैं अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना पड़ता है. कॉलेज में नामांकन के लिए प्रत्येक बोर्ड के विभिन्न अंक प्रतिशत को न्यूनतम रखा गया है रखा गया है. जैसे कि
- सीबीएसई बोर्ड के लिए 75 प्रतिशत अंक न्यूनतम रखा गया है.
- बिहार बोर्ड के लिए न्यूनतम अंक 70 प्रतिशत रखा गया है.
- आईसीएसई बोर्ड के लिए न्यूनतम अंक 80 प्रतिशत रखा गया है.
- झारखंड बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के लिए पा 65 प्रतिशत अंक न्यूनतम रखा गया है.
इसी प्रकार अलग-अलग राज्य बोर्ड के लिए अलग-अलग न्यूनतम अंक रखा गया है. हालांकि सभी बोर्ड के न्यूनतम अंक मैं ज्यादा अंतर नहीं है।
देखिए , सबसे पहले तो किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उसका सही तरीका , सही जगह , एवं हमें अपना आधार मजबूत करना चाहिए।
इस परीक्षा की तैयारी के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है . किसी भी परीक्षा में सफलता का सबसे मूल कारण होता है स्वयं के द्वारा किया गया अध्ययन यानी अंग्रेजी में कहें तो Self Study.
यदि आप प्रत्येक दिन Self Study नहीं करते हैं तो आपको इसका नकारात्मक परिणाम देखने को सकता है. केवल शिक्षक के द्वारा पढ़ाए गए चीजों से आप परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते है।
यदि आप सफल हो भी गए तो अच्छे परिणाम नहीं आएंगे इसलिए किसी भी परीक्षा के लिए Self Study सबसे ताकतवर एवं एक आवश्यक मूल मंत्र है. Self Study का मंत्र बड़े से बड़े एवं हर सफल व्यक्ति देते हैं।
जेईईमेन परीक्षा की तैयारी के लिए आप एक अच्छा सा ऑनलाइन कोर्स भी ले सकते हैं जो आपके इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी में काफी ज्यादा मदद करेंगे।
जेईई मेंस की तैयारी के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन कोर्स ले
आजकल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों की ही बात करें तो जय की तैयारी कराने की भीड़ लगी हुई है और बच्चे कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स करें. अगर आप अनुशासित हैं और सेल्फ स्टडी करने में सक्षम है तो आप एक अच्छा सा ऑनलाइन जेई का कोर्स लेकर इसमें अच्छा रैंक हासिल कर सकते हैं।
अगर आप ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपने समय पर अनुशासित नहीं रहते हैं और सेल्फ स्टडी करने की इतनी आदत नहीं है तो आप बिल्कुल ऑफलाइन कोचिंग की और जाएं इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा।
कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चे ऑफलाइन कोचिंग से संतुष्ट नहीं रहते हैं तो वह अच्छा सा ऑनलाइन कोर्स भी खरीद लेते हैं लेकिन हमारी राय माने तो आप दोनों कोर्स लेकर अपना समय की बर्बादी ना करें जिससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।
जेईई मेन की तैयारी करने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
अब कुछ महत्वपूर्ण बातें जो कि आपको इस परीक्षा की तैयारी में मदद करेगी , इसलिए आप सभी से यह निवेदन है कि इन सभी बिंदुओं को अच्छे से समझे एवं ध्यान केंद्रित करें !
- प्रत्येक दिन कम से कम 6 घंटा खुद से पढ़ें कोचिंग के अलावा.
- स्वास्थ्य का अच्छे से देखभाल करें.
- नींद में कोई कमी ना करें एवं भरपूर नींद लें . भरतपुर का मतलब ज्यादा नहीं हां लेकिन अपने शरीर के आवश्यकतानुसार. अगर आवश्यक नींद के समय की बात करें तो 6 घंटे से 8 घंटे के बीच में होनी चाहिए.
- अनुशासन बनाए रखें.
- एकाग्रता के साथ पढ़ें. 5 घंटे ही पड़े लेकिन 5 घंटे पूरी एकाग्रता के साथ पढ़े.
- खानपान पर विशेष ध्यान दें , पौष्टिक आहार ज्यादा से ज्यादा ले क्योंकि स्वास्थ्य के बिगड़ने का मुख्य कारण खानपान होता है.
- प्रत्येक दिन टारगेट बनाकर पढ़ाई करें , हर दिन का एक लक्ष्य होना चाहिए कि आज इस विषय के इस टॉपिक को खत्म करूंगा.
- समस्याओं को ज्यादा समझाने की कोशिश करें.
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाने की कोशिश करें.
- हर हफ्ते mock test देने का प्रयास करें.
तो हमने 10 मुख्य बिंदु के बारे में चर्चा किए जो कि इस परीक्षा के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं को अच्छे से समझने का प्रयास करें. इस लेख में हमने यह जाना कि जेईई परीक्षा की तैयारी कैसे करें और क्यों करें एवं जेईई परीक्षा क्या है।
निष्कर्ष: जेईई मेन से संबंधित
हम यह उम्मीद करता करते है कि आपको यह JEE Main ki taiyari kaise kare लेख पसंद आया होगा एवं जितने भी विद्यार्थी हैं जो कि जेईई की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस लेख को पढ़कर कुछ मदद मिली होगी. अगर आप जेईईमेन परीक्षा की तैयारी तन मन और थोड़ा परिश्रम और सेल्फी स्टडी करते हैं तो आपको इसमें बिल्कुल सफलता मिलेगी।
- इसे जरूर पढ़ें: IIT-JEE Main Advance क्या है
ये पोस्ट उन बच्चों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है जो कि अभी इस परीक्षा की तैयारी में अपनी कदम रखना चाहते हैं। अगर आपको इसमें दिए गए जानकारी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच आवाज से शेयर करें।