Instagram Video download kaise karen: आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे इंस्टाग्राम Videos, Reels, Profile DP और Stories डाउनलोड कैसे करें हम सभी को पता है कि हम लोग Instagram के Reels और Videos या Photo बहुत सारे स्क्रॉल कर देखते रहते हैं उन्हीं में से कई सारे ऐसे फोटो, रील्स और वीडियोस मिल जाते हैं जो काफी मजेदार , एंटरटेनिंग या प्यारे होते हैं जिसे हम लोग डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन इंस्टाग्राम में आपको ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है जिससे कि आप उस वीडियो या फोटोस वगैरह को डायरेक्ट डाउनलोड कर अपने मोबाइल के डिवाइस में सेव कर पाए।
तो आज के इस आर्टिकल Instagram video download kaise karen में वह सारी बातें आपको जानने को मिलेंगे जिससे कि आप इधर-उधर ज्यादा ना भटके और आप आराम से इंस्टाग्राम के कोई भी Reels वीडियोस या फोटोस को आराम से डाउनलोड करके जहां मन करे वहां शेयर कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड कैसे करें इस परेशानी का सॉल्यूशन चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Instagram Video download kaise karen | इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें
जैसा कि हम सभी जानते हैं इंस्टाग्राम में ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है कि यूजर्स वहां से वीडियो को डायरेक्ट अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सके लेकिन मार्केट में कई सारे ऐसे ऐप आ चुके हैं जिसके द्वारा इंस्टाग्राम के वीडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
तो आज हम आपको Instagram video download kaise karen का एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम वीडियो को बिना एप के मदद से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और यह सबसे आसान और सही तरीका है इससे आपके मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड करने का झंझट भी नहीं रहेगा और आप जब मन करे कोई भी इंस्टाग्राम के वीडियो को आराम से डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप जो भी वीडियोस को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी कर ले।
- फिर गूगल में जाकर टाइप करें इंस्टाग्राम वीडियो downloader ध्यान रहे गूगल पर आपको कई तरह की वेबसाइट मिल जाएंगे।
- लेकिन आप सीधे instafinsta.com की वेबसाइट को खोलें और वहां अपना कॉपी किया हुआ वीडियो लिंक पेस्ट कर दें।
- Instagram Video link paste करने के बाद सर्च पर क्लिक कर दें।
- अब उस वीडियो को डाउनलोड बटन पर क्लिक कर अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर ले।
दोस्तों इस प्रकार आप Instafinsta वेबसाइट की मदद से आप Instagram की कोई भी Videos को अपने मोबाइल डिवाइस में Download कर सकते हैं और अब अपने मनचाहे Instagram वीडियो को जहां मन वहां Share कर सकते और अपने Whatsapp Status में भी लगा सकते हैं।
Instagram Reels Download कैसे करें
ना जाने कितने सारे Reels इंस्टाग्राम पर मौजूद है और हम रिम्स स्क्रॉल कर देखते रहते हैं हमें जब कोई भी इंस्टाग्राम का Reels पसंद आ जाता है तो हम उसे शेयर करने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन इंस्टाग्राम के Reela में आपको कोई भी डाउनलोड का ऑप्शन नहीं दिया जाता है तो अगर आप इंस्टाग्राम के रिलीज को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिए गए इस टेप को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप जो भी Reels को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी कर ले।
- आप सीधे instafinsta.com की वेबसाइट को खोलें और वहां अपना कॉपी किया हुआ Reels का वीडियो लिंक पेस्ट कर दें।
- Insta Reels का Video link paste करने के बाद सर्च पर क्लिक कर दें।
- अब उस वीडियो को डाउनलोड बटन पर क्लिक कर अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर ले।
इस तरह से आप काफी आसानी से कोई भी Instagram Reels वीडियो को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर उसे कहीं भी व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।
Instagram के Photo Download कैसे करें
आजकल यह भी बड़ी समस्या बनती जा रही है कि लोग इंस्टाग्राम के फोटोस भी डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं और अंततः लोग स्क्रीनशॉट का मदद लेकर अपने पसंदीदा सिलेब्रिटीज या किसी पोस्ट के फोटो को स्क्रीनशॉट के मदद से फोटो की स्क्रीनशॉट लेते हैं फिर उसे क्रॉप करके सेव करते हैं और इतना करने के बाद आपको वह फोटो की HD क्वालिटी भी नहीं मिल पाती है।
अगर आपको इंस्टाग्राम के कोई भी फोटो उसको डाउनलोड करना हो तो आप इस तरीके की मदद से उनके सभी प्रकार के एचडी फोटोस को आराम से अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं:
- जिस भी इंस्टाग्राम फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं सबसे पहले उसका लिंक कॉपी कर ले।
- फिर आपको गूगल में instafinsta.com वेबसाइट सर्च कर खोलें और Photo सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब उस फोटो के लिंक को वहां पेस्ट कर दें और सर्च पर क्लिक कर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस फोटो को अपने मोबाइल डिवाइस में सेव कर ले।
इस तरह से आप अपने मनचाहे Instagram के कोई भी Photos या पोस्ट को अपने मोबाइल डिवाइस में बड़े आसानी से download कर सकते हैं।
Instagram Profile DP download कैसे करें
इंस्टाग्राम के प्रोफाइल और डीपी को देख पाना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है क्योंकि बहुत सारे लोगों के प्रोफाइल के फोटो सही से नजर नहीं आते और इंस्टाग्राम में ना ही कोई ऐसा फीचर है जिससे कि हम किसी के प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड कर देख पाए।
लेकिन अब आप इस ट्रिक की मदद से किसी के भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल और डीपी को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर देख सकते हैं तो किसी भी प्रोफाइल पिक डीपी को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले उसके प्रोफाइल में जाकर प्रोफाइल कॉपी यूआरएल प्रोफाइल पर क्लिक कर कॉपी कर ले
- फिर से आपको instafinsta.com वेबसाइट पर आना है और DP वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप उस कॉपी किए हुए प्रोफाइल लिंक को यहां पेस्ट कर दें और सर्च पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
इस ट्रिक की मदद से आप किसी भी Instagram Profile DP को बड़े आसानी से अपने मोबाइल डिवाइस में Download कर देख सकते हैं।
Instagram Stories को download कैसे करें
हम सभी को पता है इंस्टाग्राम के स्टोरी 24 घंटे तक ही मौजूद रहते हैं और जब हमें किसी के स्टोरी में लगे स्टेटस पसंद आ जाते हैं तो हम उस इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन इंस्टाग्राम में ऐसा कोई फीचर ना होने के कारण हमें निराश होना पड़ता है।
नीचे दिए गए इस ट्रिक और स्टेप को फॉलो करने के बाद आप अब इंस्टाग्राम के स्टोरी को भी बड़े आसानी से अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी कर ले।
- फिर वही instafinsta.com पर जाकर स्टोरी के सेक्शन पर जाएं।
- अब किसी के इंस्टाग्राम स्टोरी का लिंक पेस्ट कर दे और उसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल डिवाइस में सेव कर सकते हैं।
इस प्रकार आप किसी के भी Instagram Stories को बड़ी आसानी से अपने मोबाइल डिवाइस में download कर सेव कर सकते हैं।
Conclusion: Instagram Videos, Reels, DP, Stories डाउनलोड से संबंधित
तो दोस्तों Instagram Video download kaise karen के इस आर्टिकल में हमने यह सीखा की किस तरह से आप किसी के भी Instagram Videos, Reels, Profile DP, इंस्टाग्राम Stories को बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल में Download करके Save कर सकते हैं और जहां मन करे वहां शेयर भी कर सकते हैं। हालांकि बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम के Reels वीडियोस यह सब डाउनलोड करने के लिए इनका डाउनलोडर ऐप भी रखते हैं अगर आप इंस्टाग्राम के वीडियो को रोजाना डाउनलोड करते हैं तब इसका डाउनलोडर का यूज कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए | होम पेज पर जाएं |
टेक्निकल इंफॉर्मेशन के लिए | यहां क्लिक करें |
लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम के वीडियोस रील्स कभी-कभी पसंद आने पर डाउनलोड करते हैं या करना चाहते हैं तब आप इस प्रकार बिना एप के मदद से इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सुझाव हो या आप कोई परेशानी का सामना कर रहे तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं और इस इंफॉर्मेशन को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।