नमस्कार दोस्तों क्या आपको पता है आज भी लोग भारत में बिजनेसमैन बनने के बारे में कोई नहीं सोचता ऐसा क्यों? तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे बिजनेसमैन कैसे बने (Businessman kaise bane) और बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें (bina paise ke business kaise karen) हमारे देश में बिजनेसमैन बनने के बारे में बहुत ही कम लोग सोच पाते हैं क्योंकि हमारा जो एजुकेशन सिस्टम है या हमारी कंडीशनिंग ऐसी ही बचपन से हुई है कि हम हमेशा जॉब की तरफ ज्यादा भागते हैं जबकि हमें यह पता होता है कि एक जॉब लेने के लिए हमें कितने बड़े एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है तब जाकर हमारी जॉब लग पाती है।
आखिरकार हमारे मन में यह सवाल क्यों नहीं उठता है कि बिजनेसमैन कैसे बने (Businessman kaise bane) शायद ऐसा भी हो सकता है कि लोगों को यह भी लगता है बिजनेसमैन बनने के लिए बहुत सारे रुपयों की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और अगर आपके बीच यह आड़े आ रही है कि बिजनेसमैन बनने के लिए बहुत रुपए लगते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना पूंजी या बहुत ही कम पूंजी में बिजनेस मैन बन सकते हैं।
लेकिन यह सब जानने से पहले हम लोग जानेंगे कि एक बिजनेसमैन बनने वाले व्यक्तियों में क्या गुण होना चाहिए जी हां आपने बिल्कुल सही सुना सिर्फ किसी के पास रुपए होने से बिजनेस में नहीं बन जाते हैं।
बिजनेसमैन कैसे बने | Businessman kaise bane
बिजनेसमैन मैन बनना चाहते हैं तो आपकी सोच पॉजिटिव और बड़ी होनी चाहिए इसका मतलब यह है कि आप मल्टी डायरेक्शन में सोचने वाली क्षमता अवश्य रखते हो यानी कि किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन आप निकालने के लिए तैयार रहते हो क्योंकि जब भी आप कोई बिजनेस स्टार्टिंग से शुरू करते हैं तो उसके बीच कई सारी कठिनाइयां आती है जिसे आप को ही सॉल्व करना है।
चलिए अगर आपने इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ा तो यह बात तो पक्की हो गई कम से कम आप यह तो सोचते हैं कि बिजनेसमैन कैसे बने क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जहां लोग जॉब करना अधिक पसंद करते हैं।
सबसे पहले हम उन विषय पर चर्चा करना चाहेंगे जो आपको एक अच्छा बिजनेसमैन बनाने में आपकी सहायता करेगा उसके बाद हम यह भी बात करेंगे कि एक बिजनेस जॉब से कई गुना बढ़ा और कितना अच्छा होता है जहां आप खुद के बॉस होते हैं।
अगर आप भारत के बिजनेसमैन या विदेशों के बिजनेसमैन की चर्चा करें तो आपको यह देखने को मिलेगा की जितने भी बिजनेस करने वालों लोग हैं उनमें कुछ ना कुछ क्वालिटी होती है जो कुछ इस प्रकार हैं:
बिजनेसमैन को रिस्क लेना आता है :
ज्यादातर लोग बिजनेस इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि वह रिस्क ही नहीं लेते और जब रिस्क नहीं लेते हैं तो कोई अच्छा आउटकम भी नहीं मिलता है। यह बिल्कुल सच है कि रिस्क लेने से हम फेल भी होते हैं तो दूसरी तरफ यह भी सच है कि जब तक आप फेल नहीं होंगे तब तक आप सीखेंगे नहीं और जब तक सीखेंगे नहीं तब तक हम बिजनेसमैन नहीं बन पाएंगे तो एक अच्छे बिजनेसमैन को रिस्क लेना अवश्य आना चाहिए।
लीडरशिप क्वालिटी :
एक बिजनेस को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए उसमें लीडरशिप की क्वालिटी होना अति आवश्यक है अन्यथा हम किसी भी बिजनेस को एक बड़े लेवल और पैमाने पर ले जाने में असमर्थ हो जाएंगे। इस प्रकार हर एक बिजनेसमैन के पास लीडरशिप की क्वालिटी होना बहुत ही आवश्यक है।
आइडिया से ज्यादा एक्शन पर ध्यान :
ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि उनके पास कोई आईडिया ही नहीं है इसलिए वह बिजनेस नहीं कर पाते लेकिन ऐसा नहीं है आइडिया से ज्यादा हमें एक्शन लेने पर ध्यान देना पड़ता है अगर हमारे पास 10 आइडिया है लेकिन हम किसी भी आइडिया पर ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाते हैं वहीं दूसरी ओर हमारे पास एक ही आईडिया है लेकिन हम उस पर डेली रेगुलर काम करते हैं यानी कि हम दिल्ली कुछ ना कुछ एक्शन ले रहे हैं तो इसमें सफलता के ज्यादा संभावना है।
पहल और निर्णय लेने की शक्ति :
एक बिजनेसमैन को कई सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसके लिए बिजनेसमैन के पास निर्णय लेने की शक्ति सबसे ज्यादा होती है। अगर एक बिजनेसमैन सही समय पर सही निर्णय नहीं लेता है तो उसे बाद में कई कठिनाइयों का और सामना करना पड़ता है।
ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध :
एक बिजनेसमैन के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि वह ग्राहकों के साथ एक अच्छा संबंध बनाए रखें इसके लिए उन्हें ग्राहकों के फीडबैक को लेना अति आवश्यक है। हालांकि आप किसी भी तरह का बिजनेस कर रहे हैं तो उसमें 100 परसेंट फीडबैक एकतरफा नहीं आने वाले हैं कुछ फीडबैक नेगेटिव भी होंगे और कुछ पॉजिटिव भी तो एक बिजनेसमैन को याद ध्यान देना है कि नेगेटिव फीडबैक किस तरह के आ रहे हैं क्या वह वाकई में कुछ कमियां बता रहे हैं तो उन्हें ठीक करना अति आवश्यक है।
बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें | Bina paise ke business kaise karen
₹0 से बिजनेस कैसे शुरू करें यानी कि बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें? आज के इंटरनेट की दुनिया में यह सनसनी क्वेश्चन बना हुआ है जहां देखा जाए वही आपको यह देखने को मिलता है कि आप बिना पैसे लगाए अपना खुद का एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन कैसे?
हालांकि यह बिल्कुल सही है आप बिना पैसे लगाए अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और उसे आगे बड़े पैमाने पर भी ले जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास धैर्य का होना अति आवश्यक है और साथ ही साथ आपको बहुत कुछ सीखना और नॉलेज प्राप्त करना होगा।
अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और आप इसके शुरुआती दौर में घुस चुके हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है कि आप बिना पैसे या कुछ रुपए लगाकर एक बड़ा बिजनेस खड़ा करें।
- इसे भी पढ़ें: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करना कैसे सीखे
बिना पैसे के बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप अपने स्किल के वैल्यू को बेच सकते हैं तो इस बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले कोई एक स्किल सीखनी पड़ेगी जिसे सीख कर आप लोगों को सर्विस दे सकते हैं और अपने स्किल को बेच सकते हैं। शुरुआती दौर में इसे बेचने के बाद आपके पास थोड़े बहुत रुपए आ जाएंगे फिर उसे री इन्वेस्ट कर कर आप एक प्रोडक्ट बेस्ड बिजनेस कर सकते हैं।
एक लाख रुपए से बिजनेस स्टार्ट कैसे करें
अगर किसी के पास मात्र एक लाख रुपए ही हैं और वह बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है तो क्या करना चाहिए? क्योंकि इसकी पूरी संभावना है कि वह कहीं एक लाख रुपए खर्च करें और वह डूब जाए तो इससे बचने के लिए एक जबरदस्त फॉर्मूला है आपने यह तो सुना होगा कि 10 में से 9 बिजनेस फेल हो जाते हैं यानी कि उनका पैसा डूब जाता है तो अगर आप एक ही बिजनेस में सारा पैसा लगा देते हैं तो आपके भी रुपए डूब जाएंगे।
तो आप दस अलग-अलग बिजनेस में 10000 रुपए करके लगाएं अगर आप आपके 10 में से दो – तीन बिजनेस भी चल गए तो बस अब आपको उस बिजनेस को बड़े पैमाने पर ले जाना है और इस प्रकार आपके रुपए डूबने से भी बच गए और आपको आपका बिजनेस भी मिल गया।
निष्कर्ष: बिजनेसमैन कैसे बने और कैसे करें
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको बिजनेसमैन कैसे बने (Businessman kaise bane) और बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे करें (bina paise ke business kaise karen) के बारे में जो कुछ भी इस आर्टिकल में बताया गया है वह आपको अच्छे से समझ आया होगा। हमारा इस आर्टिकल को लिखने का एक ही मकसद था कि हमारा भारत देश एक युवा देश है और हम सिर्फ जॉब के बारे में ना सोच कर बिजनेस के बारे में सोचें तो हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जॉब भी दे पाएंगे और बॉस फ्री जिंदगी भी जी पाएंगे और इस प्रकार हम दूसरे देशों के साथ भी आयात – निर्यात कर पाएंगे।
- इसे भी पढ़ें: कंटेंट राइटर कैसे बने
अगर आपको दिए गए इंफॉर्मेशन पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें धन्यवाद।